लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस यूपी में परिवर्तन यात्रा निकालेगी। बताया जा रहा है कि, यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होगी।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, इस यात्रा के जरिए आम लोगों को जोड़ने की कवायद शुरू की जाएगी। यात्रा की तैयारी के लिए सभी पूर्व सांसदों-विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई।
बता दें कि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने की योजना बना रही है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व के ऊपर निर्भर करेगा की किस तरह से गठबंधन होगा। सभी वरिष्ठ नेताओं ने राय दी है कि हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है और इसमें हम लग गए हैं।
Compiled by up18 News