कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के राज्यों का इस्तेमाल एटीएम की तरह किया: पीएम मोदी

National

नगालैंड की राजधानी दीमापुर एक चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नगालैंड में स्थाई शांति लाना चाहती है ताकि आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पावर्स ऐक्ट), 1958 को इस राज्य से पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को एटीएम माना हुआ था. सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था. कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया.”

“दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है. नगालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी एनडीए को मिला है.”

“नॉर्थ-ईस्ट के आठ राज्यों को हम कांग्रेस की तरह एटीएम नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं. हमारा यह प्रयास है कि दिल की दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो. बीते नौ वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं.”

“अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता. देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके. पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बंटवारे की राजनीति चलती थी, उसको हमने डिवाइन में बदला है.”

“नागालैंड के लिए हमारा मंत्र है- पीस, प्रोग्रेस और प्रॉसपरिटी. पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है.”

“हम ना रीजन को देख भेदभाव करते हैं और ना ही रिलीजन को देख भेदभाव करते हैं. एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है.”

“हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है.”

Compiled: up18 News