कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा से ही सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से बिना किसी डर के, बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता से लड़ने की रही है.
एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, “हम हर उस विचारधारा और संस्था के ख़िलाफ़ हैं, जो हमारे समाज का धार्मिक ध्रुवीकरण करने के लिए पूर्वाग्रह, नफ़रत, कट्टरता और हिंसा का सहारा लेती है.”
सलेक्टिव कार्रवाई ना हो, बीजेपी से जुड़े संगठनों पर भी हैं आरोप : प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘सलेक्टिव कार्रवाई ना हो, भाजपा से जुड़े संगठनों पर भी कई आरोप लगे हैं, नाम सबके सामने है.’ सांसद प्रमोद तिवारी ने IANS से कहा, ‘मैं एक सार्वजनिक लाइन ले रहा हूं अपराध जहां भी हो भारत के कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई हो लेकिन सलेक्टिव कार्रवाई ना हो.
भाजपा से जुड़े संगठनों पर भी कई आरोप लगे हैं नाम सबके सामने हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. अपराध अपराध है और अपराधी अपराधी है, जो करे उसके खिलाफ कार्रवाई हो.’
-एजेंसी