कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बर्ताव दुर्भाग्यपूर्ण

Politics

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शशि थरूर ने कहा, “हम दोंनों तरफ से जैसे को तैसा जैसी स्थिति देख रहे हैं. पहले राजनयिक का निष्कासन और उसके बाद एडवाइज़री जारी किया जाना. पहले कनाडा ने कदम उठाया और फिर भारत की ओर से प्रतिक्रिया हुई.”

उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा ने इसे सार्वजनिक तौर पर उठाया. अगर उन्हें कोई मुद्दा था भी तो ऐसे मामलों पर भारत जैसी मित्र सरकारों से निजी तौर पर बात होनी चाहिए. इस मामले पर बंद दरवाज़े के अंदर बातचीत होनी चाहिए.”

थरूर ने कहा, “(कनाडा के) प्रधानमंत्री की ओर से इसे सार्वजनिक कर देना, संसद में बयान देना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करते हुए उन्होंने बहुत अच्छे रिश्तों को जोखिम में डाल दिया है. ये न सिर्फ़ एक मजबूत रिश्ता था बल्कि लोगों के बीच भी बहुत मजबूत रिश्ते बने हुए थे.”

Compiled: up18 News