दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Politics

बता दें कि कल्कि पीठाधीश्वर ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की और कल्कि पीठ के शिलान्यास समारोह में आने का न्यौता दिया था। आज वह दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे।

कांग्रेस आलाकमान पर हैं हमलावर

आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस आलाकमान समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के न शामिल होने पर भी उन्होंने अपनी ही पार्टी को घेरा था। वहीं, उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी न होते तो राम मंदिर कभी नहीं बन पाता।

भाजपा में जाने का लगा रहे कयास

सूत्रों के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से काफी नाराज चल रहे हैं और वो जल्द ही कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

-एजेंसी