आगरा: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को आगरा कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा मनोविज्ञान विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो. आरके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्रों से निरंतर कर्मपथ पर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। प्रो. आशीष कुमार ने कहा कि हमें सचेत रहकर वाहन चलना चाहिए क्योंकि गति एक ओर जहां प्रगति का माध्यम है, वही अनियंत्रित होने पर दुर्गति का कारण भी बन जाती है।
प्रो. मीना कुमारी विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग ने कहा कि विज्ञान ने ऐसे वाहन बना दिए हैं जो अचानक तीव्रता पकड़ लेते हैं किंतु चालक को जीवन की सुरक्षा हेतु सावधानी पूर्वक नियंत्रित गति से वाहन चलना चाहिए। वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शिव कुमार सिंह ने किया। डॉ. अनुराग पालीवाल ने संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह ने किया।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. संध्या यादव, डॉ. महादेव सिंह, क्विज प्रतियोगिता में प्रो. नीरा शर्मा, डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रो. मीना कुमारी एवं प्रो. आशीष कुमार शामिल रहे। क्विज प्रतियोगिता में प्रो. पूनम चांद तथा डॉ. गौरव प्रकाश ने तकनीकी व्यवस्थाओं को नियंत्रित किया।
प्रो. अंशु चौहान, डॉ श्याम गोविंद सिंह तथा डॉ अनुराधा नेगी ने पोस्टर तथा प्रो. शांदा जाफरी तथा डॉ. दीपाली सिंह ने भाषण प्रतियोगिता में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रो. विश्वकांत, प्रो. अमित अग्रवाल, सोनल सिंह, डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. राम प्रकाश पाल, डॉ. ललिता सिंह, डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. निखिलेश, डॉ. अनूप सिंह, राहुल यादव, सुशील तथा दीक्षा सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सीएफटीआई में “सड़क सुरक्षा” पर सेमिनार
केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) में बुधवार को “सड़क सुरक्षा” पर हुए सेमिनार में छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और सभी के साथ 2022 के एनसीआरबी के आंकड़ों को भी साझा किया गया।
आंकड़ों को साझा करने का मुख्य उद्देश्य समस्या की गंभीरता को बताना था जिससे यातायात के नियमों का पालन हो सके। ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जो भ्रामक स्थिति बनी हुई थी उसे भी इस सेमिनार में सही तरीके से सभी को बताया गया। सेमिनार के संचालन में मुख्य भूमिका सर्टिफाइड ट्रेनर प्रवीण कुमार शर्मा की रही। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की। सेमिनार में सीएफटीआई के जावेद जाफरी, हृदेश सिंह, रसिक सारस्वत एवं अनामिका, संजय कुमार भाटिया आदि उपस्थित रहे।