CM योगी ने किया आगरा में प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री का वर्चुअल शिलान्यास

Regional

आगरा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम में आगरा के फाउंड्री नगर में प्रस्तावित रेडीमेड गारमेंट फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास कर दिया।

पीपीडीसी में लखनऊ में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान लखनऊ में लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग भी मौजूद थे।

आगरा में सांकेतिक कार्यक्रम में विधायक डा धर्मपाल सिंह और डीएम प्रभु एन सिंह ने स्थानीय उद्यमियों के साथ योजना के शिलापट से पर्दा हटाया।

उप्र लघु उद्योग निगम द्वारा फाउन्ड्री नगर स्थित स्टील अथारिटी की पुरानी फैक्ट्री में इसका निर्माण किया जा रहा है। आगरा में रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार की एमएसई सीडीपी योजनान्तर्गत प्रस्तावित पलैटेड फैक्ट्री की भूमि का कुल क्षेत्रफल 21530.70 वर्गमीटर होगा। प्रथम चरण में इसका प्रस्तावित क्षेत्रफल 8812.300 वर्गमीटर होगा। इसमें कुल 40 फैक्ट्री एकसाथ संचालित हो पाएंगी, जिनका औसत साइज 160 वर्गमी होगा। परियोजना की कुल लागत 2641.250 लाख होगी, जिसमें से 1200 लाख रुपये भारत सरकार और 264.125 लाख रुपये राज्य सरकार का अंशदान होगा, जो कुल लागत का 10 प्रतिशत होगा। निगम द्वारा 1177.125 लाख रुपये की धनराशि वहन की जाएगी।

परियोजना तीन तल पर संचालित होगी। भूमि तल पर बैंक व पोस्ट आफिस, प्रथम तल पर प्रदर्शनी हाल व कांफ्रेंस हाल, द्वितीय तल पर साइबर सेंटर और डाक्यूमेंटेशन सेंटर और तृतीय तल पर प्रदर्शनी हाल, कच्चा माल भंडारण व कैंटीन बनाई जाएगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.