हिमाचल में हुई तबाही का मामला न उठाने पर सीएम सुक्‍खू ने सांसदों को घेरा

Politics

समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि राजनीति करने की बजाय इन सांसदों को राहत कार्य से संबंधित मसले को संसद में उठाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि ”जब से राज्य में आपदा आई है, तब से चारों सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कभी क्या प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मिला है? क्या उन्होंने इसे आपदा घोषित करते हुए अंतरिम राहत देने की मांग की है. हम ख़ुद मिले हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कम से कम हाल तो पूछा, उन्होंने मदद की पेशकश भी की.”

उन्होंने कहा कि क्या इन सांसदों को हाल के संसद सत्र में इस मसले को नहीं उठाना चाहिए था?

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस आपदा के कारण राज्य को कम से कम 10 हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है.
उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार आज इसे ‘राज्य आपदा’ घोषित कर देगी. इस बारे में अधिसूचना भी जारी की जाएगी.

राज्य में कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और मंडी ये चार लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी के नेता विजयी हुए थे.

2021 में मंडी के सांसद रामस्वरूप वर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने यह सीट बीजेपी से छीन ली थी.

Compiled: up18 News