छत्तीसगढ़: कोरबा के कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स भीषण आग लगने से तीन की मौत, जान बचाने के लिए ऊपर से कूदे लोग

Regional

छत्तीसगढ़ में कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में एक दर्जन से ज्यादा दुकानें आई हैं। धुएं में दम घुटने से महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। इनमें से सात को उपचार के लिए श्वेता नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है। एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने अंदर फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला और करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा शहर के बीचों-बीच स्थित इस कॉम्पलेक्स में बैंक, एलआईसी दफ्तर, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, स्टेशनरी समेत कई दुकाने हैं। बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब 1.30 बजे लगी है। अचानक कॉम्पलेक्स में आग भड़कने के चलते अंदर मौजूद लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। बाहर निकलने की जगह नहीं देख कुछ लोगों ने ऊपर से ही छलांग लगा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर फंसे लोगों को खिड़की से बाहर निकाला।

आगजनी की घटना जहां हुई उसके ठीक नजदीक में एक हैंडलूम की दुकान है। संचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नीचे गद्दा बिछा दिया। इसकी वजह से पहले मंजिल में फंसे लोगों आसानी से नीचे कूद गया और उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।

दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को किसी तरह से खिड़की से बाहर निकालने का काम शुरू किया। वहीं दम घुटने से तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है। इसमें चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह (36) और करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न शामिल हैं। एक अन्य मृतक पुरुष की पहचान नहीं हो सकी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच के लिए कोरबा प्रशासन ने आदेश दे दिए हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.