राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर CEC ने मीडिया को दी जानकारी

National

उन्होंने कहा, ”पिछले दो महीने में चुनाव आयोग के अधिकारियों से अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. प्रवर्तन एजेंसियों और केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों से भी बात हुई. इसके बाद जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उप निरीक्षकों से भी विचार-विमर्श हुआ.”

राजीव कुमार ने कहा, ”आयुक्तों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाक़ात की गई. सभी का कहना था कि राज्य में निष्पक्ष और स्वतंत्र सुनिश्चित किया जाना चाहिए. अहम और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी सुनिश्चित करने की मांग की गई.”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों ने भी कुछ मांगें रखी हैं. इनमें बगैर तथ्य के जाति से जुड़े आंकड़ों का मीडिया के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग शामिल है. राजनीतिक कारणों से मतदान केंद्रों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी या फिर उन्हें बदलने पर रोक की मांग की गई.
उनका कहना था कि जिन पुलिस अधिकारियों ने तीन साल की ट्रांसफर अवधि पूरी कर ली है उन्हें दोबारा उनकी पुरानी जगह पर बहाल किया जाए.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटर बगैर किसी डर या आशंका के मतदान केंद्र पहुंच कर वोटिंग में हिस्सा लें.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.