CBSE बोर्ड एग्‍जाम की डेटशीट जारी, 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी परीक्षाएं

Career/Jobs

55 दिनों तक चलेंगे एग्जाम

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज द्वारा की गई घोषणा के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और लगभग 55 दिनों तक चलेंगी जो 10 अप्रैल 2024 तक खत्म होगी। परीक्षा की तारीखों पर निर्णय विभिन्न हितधारकों द्वारा दिए गए इनपुट और सुझावों पर विचार करने के बाद किया गया है। सीबीएसई ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देते समय छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखा है।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम शेड्यूल

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक आयोजित होने की संभावना है। कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक तय की गई हैं। इसके अलावा दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं अस्थायी रूप से 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 तक होने वाली हैं।

नोटिफिकेशन में कही ये बात

CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि किसी भी परीक्षा का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board) के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.