‘लखपति दीदी’ योजना: दो करोड़ महिलाएं लेंगी कौशल विकास का प्रशिक्षण

Career/Jobs

सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य उन्हें सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस मुद्दे पर विस्तार से बताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘लखपति दीदी’ योजना कुछ राज्यों में पहले से ही लागू है। अब सरकार इसके तहत दो करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने व ड्रोन के संचालन और मरम्मत जैसे कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अब देखने में आ रहा है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं STEM की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जी-20 ने भी भारत के महिला नेतृत्व वाले विकास के दृष्टिकोण को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना हर किसी की ज़िम्मेदारी है कि हमारी बेटियों के खिलाफ कोई अत्याचार न हो।

Compiled: up18 News