शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को CBI का समन, कल पेशी

Politics

रविवार को मनीष सिसोदिया ने इस समन के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर कहा, “मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा. सत्यमेव जयते.”

दिल्ली की इस विवादित आबकारी नीति को लागू करने में कथित तौर पर हुई गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में सीबीआई इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, बडी रीटेल लिमिटेड के निदेशक अमित अरोरा और इंडिया अहेड न्यूज़ के प्रबंध निदेशक एम गौतम से पूछताछ कर चुकी है.

सीबीआई इस केस में आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर और हैदराबाद के एक कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ़्तार कर चुकी है.

-एजेंसी