जम्मू-कश्मीर में 33 जगहों पर CBI की छापेमारी

National

सीबीआई की ये जांच जम्मू, श्रीनगर के अलावा हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुजरात के गांधीनगर, दिल्ली, गाज़ियाबाद और बंगलुरु में चल रही है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए हो रही है.

आरोप है कि जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली हुई थी.

परीक्षा में धांधली की जांच के लिए गठित की गई टीम के उपराज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने के बाद तीन दिन बाद भर्ती रद्द करने का आदेश जारी किया गया था. साथ ही सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई थी.

दूसरे बार हो रही है छापेमारी

इससे पहले 5 अगस्त को भी सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की थी और इस दौरान कई दस्तावेज़, ओएमआर शीट, एप्लिकेशन फॉर्म जब्त किए थे.

इस साल मार्च में जम्मू-कश्मीर स्टाफ़ सलेक्शन बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर का एग्ज़ाम कराया. 4 जून को इस एग्ज़ाम के नतीजे आए और 1200 लोगों की भर्ती हुई. लेकिन इसे साथ ही परीक्षा में धांधली की बात सामने आने लगी.

आरोप लगे कि इस परीक्षा में एक ही परिवार के कई लोगों की भर्तियां हो गईं. वहीं जम्मू से लोगों की भर्ती ज़्यादा हुई और मेरिट लिस्ट में कश्मीर के लोग बहुत कम रहे.

अनियमितताओं की बात सामने आने पर जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए और इस जांच में धांधली की पुष्टि हुई. और परीक्षा रद्द कर दी गई.
ये परीक्षा बंगलुरु की एक कंपनी जेकेएसएसबी के साथ मिल कर थर्ड-पार्टी के तौर पर कंडक्ट करा रही थी.

-एजेंसी