संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में महुआ मोइत्रा को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने समन जारी किया है। उन्हें 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
इधर, महुआ ने पेशी के लिए कमेटी से और समय मांगा है। महुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा- एथिक्स कमेटी अध्यक्ष ने मुझे ईमेल करने से बहुत पहले लाइव टीवी पर मेरे समन की घोषणा कर दी थी। सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया में जारी किए थे, लेकिन मैं 4 नवंबर को पहले से तय चुनावी कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही जवाब देने आ सकूंगी।
इससे पहले 26 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने दोपहर में करीब 3 घंटे की मीटिंग की थी। कमेटी ने आयकर विभाग और गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर महुआ मोइत्रा केस से जुड़ी जानकारी मांगी है।
कमेटी ने गृह मंत्रालय से महुआ के पिछले 5 सालों के फॉरेन टूर का ब्योरा मांगा है। कमेटी ये जांच करेगी कि महुआ देश के बाहर कहां-कहां गईं और उन्होंने इसके बारे में लोकसभा में जानकारी दी या नहीं। इसके बाद इनसे उनके सांसद ID पर लॉगइन का मिलान किया जाएगा। मोइत्रा से जुड़े विवाद में IT मंत्रालय से पहले ही जानकारी मांगी जा चुकी है।
Compiled: up18 News