नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू और मैट्रेस रिचा पाण्डे समेत मणि सर पर बच्चे को टॉर्चर करने के आरोप लगाते हुए तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार आरोप क्लास 6 के छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए हैं. 10 साल के छात्र के परिजनों ने स्कूल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चे को टॉर्चर करने के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप मढा है, इसके साथ ही बच्चे के परिजनों ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कर कहा है कि कई दिनों से उनके बच्चे के साथ ये सब कुछ स्कूल में हो रहा था लेकिन प्रधानाचार्य से लेकर अन्य लोगों ने कोई कदम नहीं उठाया.
बच्चे के परिजनों ने तहरीर में कहा है कि वो स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जब उन्होंने ये सवाल उठाए तो स्कूल प्रबंधन ने उनसे साथ भी बदसलूकी की है और कमरे में बंद तक कर दिया, हांलाकि अभी इस मामले में स्कूल प्रबंधन की कोई सफाई नहीं आई है पर तल्लीताल थाने में इस पर मुकदमा दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि शेरवुड कॉलेज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई जानी मानी हस्तियों का स्कूल है.
तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि अर्चना गोड़ की ओर से तहरीर मिली थी जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा टॉर्चर करने की शिकायत दर्ज की है जिस पर धारा 323/341/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. हांलाकि अभी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है. स्कूल प्रबंधन जल्द अपनी बात सामने रख सकता है.
विवादों से रहा है शेरवुड कॉलेज का नाता
ये कोई पहला मौका नहीं है कि की शेरवुड कॉलेज पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी स्कूल सवालों के घेरे में रहा है. इस बार छात्र के परिजनों ने स्कूल पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं तो वहीं 2014 में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नेपाल के छात्र शान प्रजापति की मौत हो गई. कोर्ट ने इस मामले में प्रधानाचार्य समेत अन्य 2 को 2 साल की सजा सुनाई है तो जुर्माना भी लगाया हांलाकि इस मामले में अपील अभी कोर्ट में लम्बित है. इसके साथ ही रामनगर में स्कूल ग्रुप घूमने के दौरान भी टैक्टर ट्राली में हादसा हुआ था जिसमें 2 की मौत हो गई और कई छात्र घायल हो गये थे. स्कूल की संपत्ति को लेकर भी विवाद जारी है. आगरा और लखनऊ डायस की लड़ाई संपत्ति को लेकर है तो कब्जे को लेकर भी ये आमने सामने रहे हैं और अभी मामला कोर्ट में लंबित है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.