विवादित बयान देने के मामले में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज

Politics

विवादित बयान देने के मामले में भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रविवार को हिंदू युवा वाहिनी ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर उन पर मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द बोलने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी।

हिंदू युवा वाहिनी के लोगों का आरोप है कि विधायक शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विपक्ष की आवाज दबाने पर बंदूक से गोलियां निकलने की बात कह रहे हैं। यह कार्यक्रम आकाशपुरम में सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के आवास पर किया गया था।

हिंदू युवा वाहिनी का ये भी आरोप है कि विधायक शहजिल इस्लाम के बयान से सांप्रदायिक सौहार्द खराब हो सकता है और हिंदू समाज में इस बयान से आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके बाद सोमवार को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

-एजेंसियां