इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने क्रिप्टोकरेंसी की अपनी होल्डिंग्स को बेच दिया है. पिछले साल ही कंपनी ने बिटकॉइन में एक बड़े निवेश की जानकारी दी थी.
कंपनी का कहना है कि उसने अपने 75 प्रतिशत बिटकॉइन को बेच दिया है जिसकी कीमत 2021 के आखिर में करीब 2 अरब डॉलर थी.
इस साल क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है.
टेस्ला का कहना है कि उसने अपने बिटकॉइन ब्रिकी के 93.6 करोड़ डॉलर से ट्रेडिशनल करेंसी खरीदी है.
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के सोशल मीडिया पर बयान अक्सर क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में उतार-चढ़ाव को प्रभावित करते आए हैं.
फरवरी 2021 में टेस्ला ने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर के निवेश की बात कही थी.
पिछले साल नवंबर में बिटकॉइन की कीमत करीब 75 हजार डॉलर थी, आज के समय के हिसाब से भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बनती है.
इस स्तर से गिरकर बिटकॉइन आज करीब 25 हजार डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
-एजेंसी