कनाडा के PM ट्रूडो बोले, भारत से जुड़ना बेहद महत्‍वपूर्ण

National

कनाडा के अख़बार ‘नेशनल पोस्ट’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक प्लेयर है, और जैसा कि हमने पिछले साल ही अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा था हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.”

19 सितंबर को कनाडा की संसद में जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा के पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं. भारत ने इस आरोप को बेतुका और प्रेरित बताते हुए ख़ारिज कर दिया.

कनाडा ने इस आरोपों के बाद भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. इसके बाद भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को निकाल दिया.

कनाडा भारत पर लगाए गए आरोपों जांच कर रहा है. अमेरिका का कहना है कि ये आरोप गंभीर हैं और भारत को इस जांच में सहयोग करना चाहिए. हालांकि कनाडा के पास किस तरह के सबूत हैं इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Compiled: up18 News