जम्मू-कश्मीर के सांभा ज़िला अंतर्गत रामगढ़ सेक्टर में सीमा पर बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में BSF का जवान शहीद हो गया. बीएसएफ़ ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
बीएसएफ़ ने बयान में कहा है, “8-9 नवंबर की दरम्यानी रात रामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी कारण और उकसावे के गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने जवाब दिया. इसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.”
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ़ जवान को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात 1 बजे इलाज के लिए लाया गया था. इसके बाद उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
Compiled: up18 News