BSF ने नियंत्रण रेखा के पास से बरामद किया हथियारों का बड़ा जखीरा

National

7.62 कैलिबर की एके राइफल के लिए 415 गोलियां और एपी राइफल की 115 गोलियां बरामद की गई हैं। 9 एमएम की 244 गोलियों के साथ चार हैंड ग्रेनेड भी मिला है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि 15 से 18 अगस्त को खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और जम्मू—कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर का इलाका है। एक समय यह बेहद की खतरनाक इलाका माना जाता था। अभी भी नियंत्रण रेखा के करीब आतंकियों का यह हिंटर लैंड और लैंडिग एरिया के रूप में काम करता है।

Compiled: up18 News