फिरोजपुर। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर की बीओपी समसके के नजदीक सरहद पर पाकिस्तान से आया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में राइफल्स, पिस्तौल, मैग्जीन और कारतूस बरामद की गई है।
पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक में बैठे आतंकी संगठनों ने अपने साथियों के लिए उक्त हथियार भेजे थे। एसटीएफ लुधियाना की सूचना पर बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाकर पांच एके-47 राइफल, अमेरिकन मेड कोलट-8 तीन राइफल, पांच पिस्तौल, 26 मैगजीन और भारी संख्या में गोलियां पकड़ी।
खुफिया सूत्रों के अनुसार एसटीएफ लुधियाना के एआईजी स्नेहदीप शर्मा समेत पांच अधिकारियों की टीम बीएसएफ की बीओपी बहादुरके पहुंची। बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने फेंसिंग पार खेतों में बताई हुई जगह पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से सरहद पर हथियारों और हेरोइन की डिलीवरी दी जानी है और खेप भारतीय क्षेत्र में पड़ते खेतों में छिपाकर रखी है।
पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक आतंकियों ने भेजी थी खेप
सर्च के दौरान बॉर्डर पिल्लर नंबर-216 और 217 के बीच जवानों को हरे रंग के दो बैग मिले। बैगों को खोल कर देखा तो उसमें आधुनिक हथियार थे। आधुनिक हथियार देख अधिकारियों के होश उड़ गए। इतना असलहा पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक आतंकियों ने भेजा था। बैग में से पांच से एके-47 राइफल, अमेरिकन मेड कोलट-8 की तीन राइफल, पांच पिस्तौल (मेड इन चाइना), 7.65 एमएम के 49 कारतूस, 7.62एमएम.39 के 29 कारतूस, 5.56 एमएम के 50 कारतूस के अलावा एके-47 की दस मैगजीन, कोलट-8 राइफल की छह मैगजीन व पिस्तौल की दस मैगजीन बरामद हुई है।
पंजाब को दहलाने के लिए भेजी गई थी खेप
सर्च टीम ने जिस जगह से हथियारों की खेप मिली है, वहां पर ये जानने का प्रयास किया गया कि पाक तस्कर किस रास्ते से आकर भारतीय सीमा में उक्त खेप रखकर गए हैं। उनके पांव के निशान तलाशने की कोशिश की गई। खुफिया सूत्रों का कहना है कि उक्त सामग्री पंजाब को दहलाने के लिए भेजी गई थी। इससे पहले पाकिस्तानी आतंकी टिफिन बम व हैंड ग्रेनेड जैसी विस्फोटक सामग्री भेज चुके हैं। जिससे पंजाब में कई जगहों पर धमाके किए गए हैं। फिरोजपुर, जलालाबाद, अमृतसर व लुधियाना में टिफिन बम से विस्फोट किए जा चुके हैं।
-एजेंसी