बॉक्सर मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के प्रमुख का पद छोड़ा

SPORTS
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मैरी कॉम ने कहा कि निजी कारणों की वजह से उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.
पीटीआई के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी ऊषा ने कहा कि मैरी कॉम ने भारतीय दल के प्रमुख के पद से मुक्त करने के लिए उन्हें पत्र लिखा है.मैरी कॉम ने पत्र में लिखा, ”देश के लिए किसी भी तरह से सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है. मानसिक रूप से मैं इसके लिए तैयार थी. लेकिन निजी कारण की वजह से मैं इस जिम्मेदारी को निभा नहीं सकती हूं.”

21 मार्च को भारतीय ओलंपिक संघ ने मैरी कॉम को पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल का प्रमुख नियुक्त किया था. इस साल की शुरुआत में मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास लिया था.

-एजेंसी