लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ को प्रदान की गई दोनों सौगातें यहां के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के साथ ही आमजन के आवागमन को अत्यधिक सुगम बनाएंगी।
साथ ही कहा, पावन विजयादशमी के पूर्व राज्य को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी सुविधा से युक्त करते इन उपहारों को प्रदान करने के लिए अपना अमूल्य समय देने हेतु 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ को प्रदान की गई दोनों सौगातें यहां के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के साथ ही आमजन के आवागमन को अत्यधिक सुगम बनाएंगी।
पावन विजयादशमी के पूर्व राज्य को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी सुविधा से युक्त करते… pic.twitter.com/rlrpI6oQRk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 20, 2023
बत दें कि, गाजियाबाद में देश की पहली नमो भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। वहीं, इस मौके पर मुख्यंत्री ने कहा था कि, आज उत्तर प्रदेश के 05 शहरों में अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के रूप में मेट्रो रेल का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। दिल्ली-मेरठ को 12 लेन के एक्सप्रेस हाईवे के साथ पहले ही जोड़ा जा चुका है।
Compiled: up18 News