बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

SPORTS

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।

केएल राहुल फिर फेल

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने 21/0 के स्कोर से दूसरे दिन की शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के निजी स्कोर के साथ दिन की शुरुआत करने उतरे। दोनों पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़ते हुए ड्रिंक्स तक का समय निकाला। फिर शुरू हुआ नाथन लायन का खेल। उन्होंने राहुल को 17 रन पर चलता किया।

लंच तक गंवा दिए थे 4 विकेट

लंच से पहले तक टीम इंडिया ने 88 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली ने जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पतझड़ को रोका, लेकिन वे खुद एक विवादास्पद फैसले के कारण 44 पर आउट हुए। टीम इंडिया एक बार फिर संटक पर थी, ऐसे में अक्षर और अश्विन ने 114 रनों की संकट मोचक साझेदारी की।

कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: जडेजा ने ख्वाजा को अय्यर के हाथों कैच कराया।

पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल को LBW कर दिया।

दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।

तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा को LBW कर दिया।

चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा को LBW कर दिया।

छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली को LBW कर दिया।

सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया।

आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन का कमाल कैच पकड़ा।

नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर का गजब का कैच पकड़ा।

दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी को बोल्ड कर दिया।

अब सेशन के अनुसार देखिए पहले दिन का खेल

पहला : नाथन का जलवा, भारत के टॉप-4 विकेट झटके

दूसरे दिन का पहले सेशन नाथन लायन के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने 88 रन जरूर बनाए, लेकिन सेशन के गेम में लायन की धाक देखने को मिली। लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा और अय्यर को चलता कर दिया। लायन ने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया, जबकि 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेजा। लंच पर भारत ने चार विकेट खोकर 88 रन बनाए हैं।

दूसरा : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा

दूसरा सेशन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशल में 91 रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस सेशन में जडेजा, कोहली और भरत आउट हुए, जबकि अक्षर और अश्विन नाबाद लौटे। दोनों टीम को संकट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पांचवां विकेट हासिल किया। हालांकि, कोहली-जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया।

तीसरा : कंगारुओं के नाम रहा तीसरा सेशन

दूसरे दिन का आखिरी सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इसमें कुल 144 रन बने और चार विकेट गिरे। इनमें भारतीय टीम ने 83 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए, जबकि कंगारुओं ने तीन विकेट चटकने के साथ एक विकेट खोकर 61 रन भी बना डाले।

चोटिल वार्नर मैच से बाहर, उनकी जगह रैनशा खेल रहे

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हो गए थे। सिराज की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट और दूसरी कोहनी पर लगी। ऐसे में वार्नर कन्कसन नियम के चलते नहीं खेल रहे हैं। वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। वॉर्नर की जगह रैनशॉ बचा हुआ मैच खेलेंगे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.