बॉर्डर-गावस्कर सिरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना सकी और पूरी टीम मामूली सा स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए.
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए. शुभमन गिल ने 21, भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच और नाथन लायन ने तीन विकेट झटके.
इंदौर में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. टीम में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौक़ा दिया गया सिरीज़ के शुरुआती दो मैचों में जीत भारत ने हासिल की थी.
अगर भारत तीसरा टेस्ट मैच भी जीत लेता है तो टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह पक्की हो जाएगी. शुरुआती दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ख़राब रहा था. ऐसे में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कोशिश है कि जीत के साथ सिरीज़ में वापसी करे.
Compiled: up18 News