बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अजय की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ को रिलीज हुए लंबा समय हो गया है। इतनी लंबी इनिंग खेल कर अजय ने बता दिया है कि ये उनकी लोकप्रियता और अभिनय का करिश्मा है।
अजय देवगन के बारे में कुछ रोचक जानकारियां
1 अजय देवगन का घरेलू नाम राजू है और उनके पास बी.-कॉम. की डिग्री है।
2 फिल्म में लांच करने के पहले वीरू देवगन अपने बेटे अजय को महेश भट्ट के पास ले गए थे, तब महेश भट्ट ने कहा कि इसकी आंखें बहुत कुछ अपने भीतर छुपाए हैं। इससे वीरू देवगन का काफी उत्साह बढ़ गया।
3 अजय जब फिल्मों में आए तो उनकी शक्ल-सूरत की खिल्ली उड़ाई गई थी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अजय को ‘डार्क हॉर्स’ कहा और बिग बी की कसौटी पर अजय खरे उतरे।
4 अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ यश चोपड़ा की ‘लम्हें’ के सामने रिलीज हुई। लम्हें में अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे सितारे थे, लेकिन अजय की फिल्म ने न केवल ‘लम्हें’ से जमकर टक्कर ली बल्कि सफल भी हुई।
5 अजय देवगन का असली नाम विशाल है। कॉलेज में दोस्तों के बीच तीन गैंग बड़ी प्रसिद्ध थी। दारा सिंह के बेटे विंदू की ‘विंदू गैंग’, धरम पुत्तर बॉबी देओल की ‘बॉबी गैंग’ और अजय देवगन की ‘विशाल गैंग’।
6 अजय देवगन को लंबे इंटरव्यू देना पसंद नहीं है।
7 फिल्म में यदि अजय को नाच-गाने के लिए कहा जाए तो उनके पसीने छूट जाते हैं।
8 अजय का पूरा परिवार देवी दुर्गा का उपासक है और वे हर वर्ष चादर चढ़ाने अजमेर की दरगाह-शरीफ भी जाते हैं।
9 अजय की मां ने उनके खतरनाक स्टंट सीन करने पर पांबदी लगा रखी है और अजय ने मां से वादा किया है कि वे कभी ऐसा नहीं करेंगे। वे स्टंट सीन पूरी सावधानी के साथ करते हैं।
10 फूल और कांटे के बाद अजय देवगन ने प्लेटफॉर्म, संग्राम, शक्तिमान, बेदर्दी, कानून जैसी फिल्में की जिसमें उन्हें सिर्फ मारपीट के दृश्य करना होते थे। इसीलिए बतौर अभिनेता उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता था। वक्त को भांपते हुए अजय ने यू टर्न लिया और महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ की। इसके बाद उन्हें बेहतरीन अभिनेता माना जाने लगा और बाद में अजय ने कॉमेडी फिल्में भी की।
11 करण-अर्जुन में पहले शाहरुख और अजय को चुना गया था, लेकिन दोनों को दूसरे के रोल ज्यादा पसंद थे। कोई हल नहीं निकला तो अजय ने फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह सलमान खान ने ले ली। तब से शाहरुख और अजय के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं।
12 हालांकि अजय का कहना है कि शाहरुख से उन्हें कोई समस्या नहीं है। उनकी पत्नी काजोल ने शादी के बाद भी शाहरुख के साथ काम किया और अपने प्रिय निर्देशक रोहित शेट्टी को भी अजय ने शाहरुख के साथ फिल्म करने दी। कुछ वर्ष शाहरुख की ‘जब तक है जान’ और अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ एक ही दिन रिलीज हुई थी।
13 कॉलेज में अजय अक्सर अपने दोस्तों के साथ दो मोटर साइकिलों पर एक साथ सवारी करते थे। उनका यही रियल लाइफ सीन फिल्म ‘फूल और कांटे’ में फिल्माया गया। बाद में वे दो कारों और दो घोड़ों पर भी एक साथ सवारी करते नजर आएं।
14 अजय को फिल्मी पार्टियां पसंद नहीं हैं और वे बॉलीवुड की किसी भी पार्टी में नजर नहीं आते हैं। काम खत्म होते ही वे घर जाकर बच्चों के साथ खेलना पसंद करते हैं।
15 इश्क, प्यार तो होना ही था, हलचल, गुंडाराज जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान अजय-काजोल निकट आए। अजय अंतर्मुखी हैं तो काजोल बहिर्मुखी। संभव है कि दोनों का यही मिजाज उन्हें निकट ले आया हो।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.