बिहार में छपरा जिले के खोदाईबाग गांव में रविवार सुबह करीब 11.45 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। अब तक 6 लोगों के शव निकाले गए हैं। एक गंभीर रूप से घायल है। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी जानकारी सामने आई है। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि यह फैक्ट्री जिस तीन मंजिला मकान में चलाई जा रही थी, वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
मृतकों में मां, उसके दो बेटे, पोते और पोती शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई। ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है। लोगों के मुताबिक अमीना खातून के घर में आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाए जाते हैं। परिवार शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है।
ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह पटाखों और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया। पुलिस यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में पटाखा बनाने की यह फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी। यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।
ब्लास्ट में मां, दो बेटे और एक पोते की मौत
मृतकों में अमीना खातून (55 वर्ष), दो बेटे- मुलाजिम (35), साबिर अली (22),मुलाजिम का बेटा- सहजाद (5) और बेटी यास्मीन (8 वर्ष) की मौत हो गई है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
छपरा सदर DSP मुनेश्वर सिंह ने बताया, ‘JCB से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।’ वहीं सारण SP ने मामले पर कहा, ‘ब्लास्ट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुला रहे हैं। साथ ही बम स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी। मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.