राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आज कहा कि भाजपा ने “चुनाव में स्थानीय मुद्दे उठाए नहीं और धार्मिक मुद्दे, तीन तलाक़, धारा 370 भी, राजस्थान में कन्हैयालाल का मर्डर भी ले कर आ गए. झूठ बोल-बोल कर चुनाव जीत कर आए हैं ये लोग. अब पोल खुलेगी जनता के सामने.”
उनके अनुसार, “विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री सीएम और राहुल गांधी पर अटैक कर रहे हैं. हमने जो काम किए, हमारी स्कीमों में जो कमियां हैं, खामी है वो बताओ लेकिन उस पर चर्चा ही नहीं की इन लोगों ने. आप समझ सकते हैं चुनाव किस तरह जीता गया है.” हालांकि उन्होंने नई सरकार को सहयोग देने का भरोसा दिया है.
उन्होंने चुनाव परिणाम के छह दिन बाद भी जीते गए तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का एलान न करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी में बिखराव है और पार्टी में अनुशासन नहीं है.
शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा, “सात दिन हो गए लगभग लेकिन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाए हैं ये लोग. इस पार्टी में बिखराव है, डिसिप्लिन नहीं है. यदि हमारी पार्टी में छह दिन लग जाते, तो न जाने क्या-क्या आरोप लगाते ये.”
Compiled: up18 News