आबकारी नीति पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर एक बार फिर से बीजेपी ने सवाल उठाए हैं.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मनीष सिसोदिया के उस ट्वीट पर जवाब दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफ़र मिला है. इसके बदले उनके ख़िलाफ़ सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद कर दिए जाएँगे.
गौरव भाटिया ने कहा- “जिनकी सोच छोटी है, नीयत खोटी है उनको कोई क्या तोड़ेगा. आपका अहंकार दिल्ली की जनता तोड़ेगी. ये सब अनर्गल बातें करना बंद करिए. अगर आपको इस बात का अहंकार है कि आप जनता का पैसा लूटकर भ्रष्टाचार करके जवाब भी नहीं देंगे तो ऐसा नहीं होगा.”
बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी थी कि वो जनता के सवालों का जवाब दें. बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल सवालों से बच रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिफ़ारिशों को अनदेखा कर के आबकारी नीति लाई गई. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को सरकारी संस्थाओं से नफ़रत है. गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान बना रही है.
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि उनके पास भाजपा का संदेश आया है. उन्होंने लिखा, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे.”
-एजेंसी