तापस रॉय के इस्तीफे पर बोली भाजपा, TMC कोई पार्टी नहीं… बल्कि एक ‘वंश’ है

Politics

तापस रॉय के इस्तीफे पर भाजपा ने क्या कहा

तापस रॉय के इस्तीफे पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “वह हमारे राज्य के वरिष्ठ नेता हैं। वह पूर्व मंत्री रहे हैं, चार-पांच बार विधायक रहे हैं। मैं पार्टी और एक विधायक के रूप में इस्तीफा देने के उनके फैसले का स्वागत करता हूं। अगर वह भाजपा में शामिल होने का अनुरोध करते हैं, तो पार्टी से चर्चा करने के बाद हम इसकी घोषणा करेंगे।”

अपने इस्तीफे में क्या बोले तापस रॉय

वहीं, तापस रॉय ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा, इस्तीफे की कई कारण हैं। विभिन्न घोटाले, संदेशखाली की घटना और अपमान इन वजहों में शामिल हैं। आखिरी महत्वपूर्ण बात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेरे फ्लैट पर छापेमारी की। पार्टी से कोई भी बयान देने या मेरे परिवार से बात करने के लिए आगे नहीं आया इसलिए मैं वास्तव में दुखी हूं। ईडी को भाजपा द्वारा मेरे घर पर नहीं भेजा गया था। ईडी को सुदीप बनर्जी ने भेजा, क्योंकि वह मुझसे डरते हैं और मुझसे चिढ़ते हैं।

-एजेंसी