बीजेपी ने शनिवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी नेता अनिल बलूनी और संबित पात्रा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह एलान किया.
इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बोरदोवली से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री और त्रिपुरा पश्चिम की लोकसभा सांसद प्रतिमा भौमिक का भी नाम है, जो धनपुर विधानसभा से अपनी क़िस्मत आज़माएंगी.
60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को ख़त्म हो रहा है. राज्य में इसके लिए 16 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे.
मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के 33 विधायक हैं. 2018 में बीजेपी ने राज्य विधानसभा का चुनाव जीतकर 25 सालों से सत्तारूढ़ सीपीएम को सत्ता से बेदख़ल कर दिया था. सीपीएम इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
Compiled: up18 News