शराब नीति को लेकर भाजपा ने जारी किया वीडियो, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Politics

संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉर्डिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है। डिप्टी सीएम और सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।

पात्रा ने कहा कि दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया। तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए।

पात्रा ने कहा, “चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था।” उन्होंने कहा कि पांचवीं बात ये कि क्या कारण था कि कमीशन को 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया जिसके कारण दिल्ली सरकार को नुकसान हुआ लेकिन ठेकेदारों को फायदा हुआ।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी इस दौरान सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम करते थे, उन सभी सवालों के जवाब इन स्टिंग ऑपरेशन ने दे दिया है। आज ये भी स्पष्ट हो गया कि जो रेवेन्यू दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था क्योंकि वो भ्रष्टाचार में घूमकर इनके पास जाना होता था

मोहल्ला ठेका’ आपकी पहचान बन गया: अनुराग ठाकुर

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी ‘मोहल्ला क्लीनिक’ नहीं बल्कि ‘मोहल्ला ठेका’ आपकी पहचान बन गया है।” उन्होंने कहा कि 15 दिन से अधिक हो गए लेकिन आम आदमी पार्टी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

सिसोदिया का पलटवार

दूसरी तरफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पलटवार किया। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक मजाक है और ऐसे बहुत से स्टिंग उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, मुझे फंसाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।

-एजेंसी