बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन आज अजीबोगरीब हालात देखने को मिले। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल बुलाकर सदन के बाहर कर दिया गया।
सदन से बाहर किए जाने के बाद जीवेश मिश्रा काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सदन 10 लाख टीचर्स की बहाली के मुद्दे पर सवाल पूछे थे। मैंने सभी टीचर्स की बहाली पुराने नियमन से करने की मांग की थी। इसी बात को मैंने सदन में उठाया। ये लोग आदत सीख लिए हैं, मैंने शांतिपूर्ण तरीके से इस विषय को उठाया। सदन का वीडियो फुटेज देखा जा सकता है। ये लोग विधायकों को मार्शल आउट करने की आदत सीख लिए हैं। इस स्पीकर के समय में नई परंपरा शुरू हुई है। टीचर परेशान हैं। उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। टीचर्स का जो पुराना नियमन था, उसकी मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री सदन में थे, उन्हें शर्म करनी चाहिए। एनडीए के शासनकाल में जिस तरह से टीचर्स की बहाली कर रहे थे, वही नियम लागू होना चाहिए था। आपने नियम में क्यों बदलाव किया। क्या विपक्ष सवाल नहीं पूछेगा। स्पीकर पक्षपात करते हैं। वह रूलिंग पार्टी के मेंबर के रूप में काम करते हैं।
इसके अलावा बीजेपी के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को भी मार्शल ने सदन से बाहर किया। सदन में भारी हंगामे के बाद बीजेपी के विधायक वॉक आउट कर गए। सदन के अंदर विपक्षी विधायक चाचा-भतीजा चोर है की नारेबाजी लगाते दिखे।
सुबह 11:00 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, सदन में तख्ती लेकर घुसे बीजेपी विधायक, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के इस्तीफे की मांग, स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने मार्शलों को विधायकों से तख्ती वापस लेने का आदेश दिया।
विपक्षी बीजेपी विधायक वेल में घुसे गए।
बीजेपी संजय सरावगी को विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने दी नसीहत, कहा- दरंभगा की जनता ने आपको इसलिए भेजी है?
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का सरकार से फिर वही सवाल, पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ।
बीजेपी विधायकों पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भड़के, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को कहा- ऐसे सदन नहीं चलेगा।
विजय चौधरी बोले- अगर कोई सदन या आसन का अपमान करेगा तो स्पीकर को उस पर कार्रवाई का अधिकार।
बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने टांग कर सदन के बाहर निकाला।
बिहार विधानसभा में लगे विपक्षी बीजेपी के नारे, बीजेपी के विधायक नारेबाजी कर रहे- चाचा भतीजा चोर है। सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बगैर नाम लिए सदन में सीधा जुबानी हमला।
दूसरे बीजेपी विधायक को स्पीकर ने मार्शलों से बाहर निकलवाया, स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र को मार्शलों से बाहर निकलवाया। इससे पहले जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने बाहर निकाला।
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का बीजेपी पर हमला, स्पीकर से कहा- विरोधी दल कुर्सी उठा रहा, टेबल पलट रहा। स्पीकर कार्रवाई करें। स्पीकर ने मार्शलों को विरोधी बीजेपी सदस्यों को वेल से बाहर निकालने का आदेश दिया। कहा- ये लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग। बिहार विधानसभा से बीजेपी का वॉक आउट, स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए बाहर निकले बीजेपी सदस्य।
-Compiled: up18 New
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.