Video -योगी सरकार पर भड़के BJP विधायक, बोले-अगर आरोपी के घर पर नहीं चला बुलडोजर, मैं कानून हाथ में लूंगा चाहें मुझे फांसी हो जाए

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने योगी सरकार के सिस्टम पर उठाये सवाल, बोले- अगर आरोपी के घर पर नहीं चला बुलडोजर, मैं कानून हाथ में लूंगा चाहें मुझे फांसी हो जाए

Politics

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने योगी सरकार के बनाए सिस्टम पर सवाल उठा दिया है। एक रेप विक्टिम की समस्याओं को सुनने के बाद भड़के नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो वह खुद बुलडोजर लेकर निकल जाएंगे। गुर्जर ने कहा कि भले ही उन्हें फांसी दे दी जाए, लेकिन वह कानून को अपने हाथ में ले लेंगे। उन्होंने गाजियाबाद में कमिश्नरेट व्यवस्था को खत्म करके दोबारा कप्तानी सिस्टम को लाने की मांग की।

नंद किशोर गुर्जर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विक्टिम ‘लव जिहाद’ की शिकार है। एक ओयो होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। विधायक ने आरोप लगाया पीड़िता को कोर्ट में जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के घर को कई बार घेरा जा चुका है। वह कमिश्नर के पास गई, निचले वाले अधिकारी सुनते नहीं हैं, वह अपने ऑफिस से निकलते नहीं हैं।

बीजेपी नंद किशोर ने अपने एक्स हैंडल पर कई ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘लूट मची है। हम चाहते हैं कि यहां कमिश्नरेट सिस्टम खत्म हो, कप्तान सिस्टम लागू हो। गाजियाबाद में क्राइम नहीं था। पिछले डेढ़-दो साल में हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि कमिश्नरी सिस्टम ने बेड़ा गर्क कर दिया है। कौन सलाहकार है? कौन सिस्टम को चला रहा है? कौन बना रहा है? पुलिसवाले सुनने को तैयार नहीं हैं। खुलेआम मुसलमान गरीबों के घरों में घुस जा रहे हैं। हमें खुद जाकर लड़ना पड़ रहा है। अगर हमें लड़ना है तो फिर पुलिस की जरूरत क्या है?

विधायक ने पुलिस को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा कि इस बेटी की व्यथा देखी नहीं जा रहा है। इससे ज्यादा तकलीफ क्या हो सकती है। लोनी की हर बेटी, मां, हमारी मां, बहन, बेटी है। उसके साथ दुराचार होगा और धमकी दी जाती है। यहां यदि बुलडोजर नहीं चला, मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा फिर। कानून हाथ में लेना पड़ेगा, फिर उसके लिए फांसी लगे, जेल जाना पड़े।

साभार सहित