विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के पहले भारतीय जनता पार्टी ने इस कमेटी की ‘हैसियत’ पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन के हर नेता के ‘मन लड्डू फूट रहा है’ कि वो प्रधानमंत्री बन जाएं. I.N.D.I.A. की कोओर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज हो रही है.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि विपक्ष की कोऑर्डिनेशन कमेटी ‘दिखावे के लिए’ है. इसमें शामिल नेता सीट शेयरिंग पर निर्णय नहीं कर सकते हैं.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, “विपक्षी गठबंधन की बहुत ही कमज़ोर कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी है. इसमें नीतीश कुमार को होना चाहिए था. राहुल गांधी इसमें होते. ममता बनर्जी होतीं. हर पार्टी के (जो) शीर्ष नेता हैं, वहीं निर्णय करते हैं. यहां बैठे लोगों को तो निर्णय का अधिकार नहीं है.”
ममता बनर्जी को लेकर पूछा सवाल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, “ललन जी बाद में जाकर नीतीश से पूछेंगे, अभिषेक बनर्जी बैठक में आ नहीं रहे हैं. सीपीएम ने अभी तक अपना कोई नॉमिनी सुपुर्द नहीं किया है. केवल शरद पवार, हेमंत सोरन और एमके स्टालिन, ये तीन लोग हैं.”
उन्होंने सवाल किया कि गठबंधन की चार कमेटी बनी हैं जिनमें ममता बनर्जी ने अपना नुमाइंदा नहीं दिया, क्या कारण है?
सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल हर दल का नेता पीएम बनना चाहता है.
उन्होंने कहा- “अब तो झगड़ा शुरू हो गया है प्रधानमंत्री पद को लेकर, कल ललन सिंह ने नीतीश कुमार का बायोडाटा जारी किया. नीतीश कुमार लाख कुछ बोलें, वो चाहते हैं कि एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन जाएं. कोई नेता किसी दूसरे को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, हर किसी के मन में लड्डू फूट रहा है.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.