भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में नए घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं.
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “ललन सिंह का हटना खेल की शुरुआत है. अभी बहुत कुछ होना बाकी है.”
सुशील कुमार मोदी ने कहा, “हम लोगों ने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ललन सिंह हटाए जाएंगे.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइडेट (जदयू) की कमान संभाली है. उनके पहले राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष थे.
इस बदलाव को लेकर सुशील मोदी ने दावा किया, “जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. न ही महागठबंधन में.”
उन्होंने आरोप लगाया, “ललन सिंह ने जदयू के क़रीब 12-13 विधायकों को तोड़ लिया था, लालू (यादव) के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी थी.”
उन्होंने दावा किया, “उसकी भनक लग गई नीतीश कुमार को और उन्होंने ललन सिंह को हटा दिया.”
हालांकि, जनता दल यूनाइडेट के नेता इस दावे को ख़ारिज कर रहे हैं.
‘नीतीश कुमार को है ग़लतफहमी’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका मानी जाती है. हालांकि, अभी तक उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में कोई अहम भूमिका नहीं ली है. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि आगे भी उन्हें गठबंधन में प्रमुख भूमिका नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार गलतफ़हमी में है कि उनको इंडी गठबंधन संयोजक बना देगा या उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देगा.”
सुशील मोदी ने कहा, “बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. नीतीश कुमार का अति पिछड़ा वोट है, वो पूरी तरह से बीजेपी की तरफ खिसक चुका है. हमारे दरवाज़े बंद हो चुके हैं नीतीश कुमार के लिए. बिहार में हम 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे.”
-एजेंसी