गुस्‍से में बोले बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जब ऐसा होगा तो जेहादियों के हौसले बुलंद होंगे ही

Politics

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से पूरे देश में गम और गुस्से का गुबार है। सियासी दल भी इस घटना पर गुस्सा दिखा रहे हैं। जयपुर में बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो उनका गुस्से से तमतमाया चेहरा साफ दिख रहा था।

उन्होंने उदयपुर की घटना के लिए राज्य की अशोक गहोलत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हमला बोला। दरअसल, ये गुस्सा केवल राज्यवर्धन का नहीं है, खुद गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावस भी इस हमले को लेकर बेहद आहत दिखे और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर दी है।

जेहादियों के हौसले तो बुलंद होंगे ही

जब राज्यवर्धन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उनका चेहरा गुस्से से तमतमाया दिख रहा था। उन्होंने राज्य की अशोक गहोलत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोले।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि बूंदी के एंदर एक मौलाना ने खुलेआम लोगों के गर्दन अलग करने का आह्वान किया, कुछ नहीं हुआ।

जोधपुर में दीपक नामक एक शख्स की हत्या हुई, परिवार नाम बताता रहा लेकिन राजस्थान पुलिस ने कुछ नहीं किया। जब ऐसा होगा तो जेहादियों के हौसले तो बुलंद होंगे ही।

-एजेंसियां