चुनावी फ़ायदे के लिए बीजेपी मेरे बयान का दुरुपयोग कर रही है: खड़गे

Politics

इससे पहले गुजरात में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी थी. उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ”प्रधानमंत्री बोलते हैं कि किसी और को मत देखो. मोदी को देखकर वोट दो. कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना है.

विधानसभा चुनाव में, संसदीय इलेक्शन में भी सूरत देखना. हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं. मुझे समझ नहीं आता.”

बीजेपी ने खड़गे के इस बयान को अनुचित बताते हुए कहा था कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल गुजरात के पूत के लिए करना, वो भी गुजरात में खड़े होकर करना यह उचित नहीं है.

Compiled: up18 News