लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस गठबंधन INDIA की बैठक के बाद आज बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की है। इस बैठक में बीजेपी ने कमेटी का गठन किया है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पार्टी से असंतुष्ट नेताओं को लेकर चर्चा हुई। दरअसल, चुनाव से पहले पार्टी अपने घर को मरम्मत करने का प्लान कर रही है। चुनाव से पहले पार्टी अपने असंतुष्ट नेताओं से बातचीत करेगी। जिससे वो लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सके।
कमेटी का हुआ गठन
चुनाव से पहले हुई इस बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया है। जो लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से रूठे हुए नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने की कोशिश करेगी। कमेटी हर नेताओं से बात करेगी और उनकी संतुष्टि का कारण पता करेगी। जिसके बाद उस पर चर्चा की जाएगी और उस कारण को खत्म करके असंतुष्ट नेताओं की पार्टी में वापसी की जाएगी।
-एजेंसी