अब हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रहा है बिपरजॉय, शिमला-नारकंडा हाईवे बंद

Regional

येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के मुताबिक बीते 12 घंटे में कांगड़ा के पालमपुर में 57 एमएम, धर्मशाला में 43.3 और नगरोटा सूरियां में 34 एमएम पानी बरसा है। आज भी हिमाचल प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा जिस कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले रविवार को कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में कई स्थानों पर बारिश हुई। शिमला के ग्रामीण क्षेत्र, ऊना और सिरमौर के हरिपुधार में भी मेघा बरसे। धर्मशाला के मैक्लोडगंज के भागसूनाग नाले और गुणा माता मंदिर के पास नाले में जलस्तर बढ़ने से 14 सैलानी फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों, पुलिस जवानों और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। इनमें 10 सैलानी थे, जिन्हें वहां से पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया।

शिमला जिले के ठियोग के बिजली बोर्ड दफ्तर के बाद क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे पांच रविवार दोपहर बाद धंस गया। इस वजह से ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी से कट गया। एनएच बंद होने से बड़ी संख्या में लोग परेशान है। क्योंकि यह हाईवे शिमवा को ठियोग, कोटखाई, कुमारसैन, नारकंडा सहित रामपुर से जोड़ता है। अब वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।

कहां कितना तापमान: हिमाचल में शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री, सुंदरनगर में 33.6, नाहन में 31.8, सोलन में 28.7, चंबा में 36.2, डलहौजी में 23.8, रिकांगपिओ में 27.1 और मशोबरा में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Compiled: up18 News