बिहार के बड़े आभूषण व्यवसायी परिवार से जुड़े वकील डा. हरिजी गुप्ता की हत्या कर दी गई है। उनका गुरुवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। उनके अपहरण में प्रयुक्त कार को पुलिस ने बक्सर से बरामद कर लिया है। उनका अपहरण भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा शहर से हुआ था। उनके बेटों की पटना और आरा में पांच बड़ी आभूषण दुकानें हैं।
कई मार्केट काम्पलेक्स के मालिक
डा. हरिजी गुप्ता को भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना बाइपास से सटे बलुआही स्थित मार्केट कांप्लेक्स के समीप से अगवा किया गया था। इस काम्पलेक्स के मालिक वे ही हैं। इसके अलावा भी उनके कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। आरा-पटना बड़े आभूषण व्यवसायी उदय प्रकाश गुप्ता के अधिवक्ता पिता डा. हरिजी गुप्ता के साथ अनहोनी की आशंका को लेकर स्वजन काफी सशंकित थे।
डीआईजी पहुंच रहे आरा
शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर-कनैली गांव के समीप से व्यवसायी पिता का शव मिला है। पुल के नीचे पत्थर से ढककर शव को छिपाया गया था। इधर, शाहाबाद डीआइजी क्षत्रनील सिंह भी आरा पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।
भोजपुर से यूपी तक तलाश
पुलिस लगातार चौतरफा ऑपरेशन चला रही थी। बिहिया, शाहपुर और बक्सर से लेकर यूपी तक घेराबंदी की गई थी। इस बीच मुख्य आरोपित किराएदार अमर के करीबी नामजद दोस्त रितेश कुमार के अलावा चितरंजन को धर दबोचा गया, जिससे लगातार पूछताछ कर क्लू लेने का प्रयास किया जा रहा था।
बक्सर के स्टेशन रोड से मिली कार
पकड़े गए लोगों में एक आरा के रौजा और दूसरा बक्सर क्षेत्र का निवासी है। इसके अलावा नामजद आरोपितों के परिवार से जुड़े 10 महिला -पुरुष सदस्यों को भी हिरासत में लेकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। कांड में प्रयुक्त एक्सयूवी कार के बक्सर रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्टैंड से बरामद किया गया है।
एसपी ने खुद की पूछताछ
पूरे ऑपरेशन की मानीटरिंग खुद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह कर रहे थे। सदर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में चार टीम का गठन किया गया था। अपहृत के व्यवसायी बेटों उदय प्रकाश्, जय प्रकाश एवं संजय गुप्ता समेत सगे-संबंधियों की भीड़ टाउन थाने पर लगी रही। सभी इस आस में थे कि शायद कुशलता को लेकर कुछ अच्छा मैसेज आ जाए। दूसरे दिन भी एसपी संजय कुमार सिंह एवं एएसपी हिमांशु ने टाउन थाना पहुंचकर गिरफ्तार आरोपित समेत हिरासत में लिए गए संदिग्धों से गहन पूछताछ की थी।
मार्केट के दो किरायेदार से हुआ था विवाद
बताया जा रहा कि कुछ समय पहले भी व्यवसायी के अधिवक्ता पिता का बाइपास, बलुआही स्थित मार्केट के दो किरायेदार अमर कुमार व नाजो खातून से विवाद हुआ था। इसमें एक किरायेदार अभी उनके मार्केट में ही रहता है। इसके अलावा महिला किरायेदार नाजो खातून को हरिजी गुप्ता ने हटा दिया था।
वह मार्केट के नजदीक ही रहती है। ऐसे में पुलिस इन सभी एंगल से जांच कर रही है। अपहृत के व्यवसायी पुत्र उदय प्रकाश गुप्ता ने जो प्राथमिकी कराई है, उसमें रौजा निवासी पार्ट्स दुकानदार अमर, नाजो खातून के पुत्र राजा, अमर के दोस्त रितेश, बउआ एवं रंजन कुमार, धरहरा को नामजद आरोपित किया गया है।
कार से आरा-बक्सर हाइवे के रास्ते जाने के संकेत
टाउन थाना के महाजन टोली नंबर -एक निवासी अधिवक्ता डा. हरिजी गुप्ता के साथ किराएदार आरोपितों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद उन्हें अगवा कर बक्सर की ओर कार से भागे जाने के लगातार संकेत मिल रहे हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपित अमर कुमार के करीबी दोस्त रितेश के भी आरा-बक्सर एनएच-84 के रास्ते बिहिया तक जाने की बात सामने आई है। इसके बाद वह आरा लौट आया है।
बक्सर जाकर लौट आया था आरोपित
तकनीकी जांच से भी इसका खुलासा हुआ है। पुलिस इसी को केन्द्र में रखकर उससे पूछताछ कर रही है। नामजद आरोपित अमर का भी अंतिम टावर लोकेशन बक्सर के गरहथा तक ही बताया जा रहा है। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। दो नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी के अधिवक्ता पिता हरिजी गुप्ता किराए के पैसे के लिए बलुआही स्थित अपने मार्केट में गए थे।
अमर की तलाश ननिहाल तक हुई
किराया के साथ-साथ गाड़ी लगाए जाने को लेकर वाद-विवाद एवं मारपीट होने की बात अभी तक सामने आई है। दूसरे दिन लावारिस हालत में उनकी बाइक मिली थी। स्वजनों को अपहरण एवं अनहोनी की आशंका तब अधिक हुई जब आरोपित किराएदार अमर का मोबाइल भी स्विच आफ मिला। अमर की ननिहाल बक्सर बताई जा रही है, जहां टीम गई हुई थी पर वह नहीं मिला।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.