बिहार में विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफ़ा दे दिया है. वे बीजेपी के विधायक भी हैं. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
हालाँकि एक दिन पहले उन्होंने इस्तीफ़ा देने से इंकार कर दिया था, जबकि महागठबंधन की सरकार ने उनके ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का फ़ैसला किया था.
विजय कुमार सिन्हा का कहना था कि वे विधानसभा का सत्र शुरू होने पर अपना पक्ष रखना चाहते थे क्योंकि उनके ख़िलाफ़ अविश्वास का प्रस्ताव स्पष्ट नहीं है और उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप ग़लत हैं.
उन्होंने कहा, विधानसभा स्पीकर की कुर्सी पंच परमेश्वर है. इस कुर्सी पर संदेह खड़ा करके आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग फ़ैसला करेंगे.
बिहार में विधानसभा का सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार को बहुमत साबित करना है. वैसे महागठबंधन ने 164 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
बिहार विधानसभा के स्पीकर रहे विजय कुमार सिन्हा उस समय भी चर्चा में आए थे, जब विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर नाराज़ हो गए थे. उस समय नीतीश कुमार बीजेपी गठबंधन के साथ सरकार में थे.
-एजेंसी