बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, बचाव कार्य शुरू

Regional

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर चलते-चलते अचानक मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। घटना डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास की है। इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक फिलहाल तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।