चुनाव से ठीक पहले गहलौत सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में तीन नए जिलों का ऐलान

Politics

सीएम ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे. पहला मालपुरा, दूसरा सुजानगढ़ और तीसराकुचामन सिटी है. अब राजस्थान में 53 जिले हो जाएंगे. आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.’ दरअसल इसी साल अगस्त में सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों का ऐलान किया था.

राजस्थान पहले बनाए गए ये 19 नए जिले

डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), खैरथल, नीमकाथाना, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा, फलौदी, सलूंबर, सांचोर जिले बनाए गए थे.

बीजेपी गहलोत सरकार पर उठा चुकी सवाल

पिछली बार नए जिले घोषित करने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बिना किसी तैयारी और बजट के जिले बनाए. राज्य सरकार ने जनता को दरकिनार कर विधायकों को खुश करने के लिए जिले बनाए हैं.

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा था कि मौजूदा में 33 जिलों में चल रहे 4.25 लाख राजस्व मामलों की सुनवाई 50 जिलों में कैसे होगी? अधिकारी इससे बच जाएंगे. आम जनता के लिए सबसे ज्यादा काम करने वाले 29 विभाग कैसे संभालेंगे? नये जिलों में क्या काम होगा? सरकार ने इसकी कोई रूपरेखा नहीं दी है?

– एजेंसी