पीएम के डिग्री केस में गुजरात हाई कोर्ट से केजरीवाल और संजय सिंह को बड़ा झटका

Politics

आज होना था पेश

गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी सांसद संजय सिंह को अहमदाबाद की निचली अदालत में आज पेश होना था। गुजरात हाई कोर्ट के फैसले ने अब दोनों नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पीएम मोदी के डिग्री विवाद से गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने मानहानि का केस किया था। इसमें दोनों नेताओं को पेश होने के लिए समन जारी किए गए थे। पिछली बार दोनों नेताओं को कोर्ट ने छूट दे दी थी। तब उनके वकीलों ने दिल्ली में बाढ़ का हवाला दिया था।

मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के समन से राहत पाने के लिए केजरीवाल सेशन कोर्ट गए, लेकिन वहां पर गुजरात यूनिवर्सिटी की तरफ से पक्ष नहीं रखे जाने से राहत नहीं मिल पाई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने हाई कोर्ट का रुख किया था। हाई कोर्ट में भी दोनों नेताओं को राहत नहीं मिली। केजरीवाल की तरफ हाई कोर्ट में दलील रखी गई थी। सेशन कोर्ट में उनकी रिवीजन पेंडिंग है। ऐसे में इसके लंबित रहने तक मानहानि मामले की कार्यवाही को रोक जाए या फिर अदालत उस रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई के लिए आदेश जारी करे, ताकि उस पर पहले फैसला हो, लेकिन कोर्ट ने यह मांग खारिज दी और जस्टिस समीर दवे ने अपने फैसले में कहा कि आपकी अर्जी लौटाई जा रही है और कोई अंतरिम राहत नहीं दी जा रही है।

Compiled: up18 News