आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में गांजा और मारफीन ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली और हरियाणा से नशीला पदार्थ लाकर आगरा में युवाओं को सप्लाई करते थे।
एसीपी हरीपर्वत के निर्देशन में की गई चेकिंग के दौरान एक अल्टरोस कार को रोककर तलाशी ली गई। कार से 09 किलो 800 ग्राम गांजा और 6 पैकेट गोलीनुमा मारफीन ड्रग्स (सफेद पदार्थ) बरामद हुए। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख 60 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 70 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुधांशु पाल पुत्र कुंवर पाल सिंह और रितिक शर्मा उर्फ चंदन पुत्र सर्वेश शर्मा, निवासी पावर हाउस रोड, लखानी मील, शिव मंदिर वाली गली, मैनपुरी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे दिल्ली रेलवे स्टेशन और गुड़गांव क्लब से मारफीन तीन हजार रुपये प्रति गोली की दर से खरीदते थे और आगरा में उसे पांच से सात हजार रुपये में बेचते थे।
गांजे की सप्लाई भी दिल्ली और हरियाणा से होती थी। तस्कर इसे छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर आगरा में खासकर हाई-प्रोफाइल पार्टियों और युवाओं के बीच बेचते थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि आगरा में नशे की बढ़ती मांग के चलते उन्होंने यहां अपना सप्लाई नेटवर्क मजबूत किया था।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

