UP News: पीईटी परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ब्लू टूथ का प्रयोग करने वाले पांच सॉलवरों को दबोचा

पीईटी परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ब्लू टूथ का प्रयोग करने वाले पांच सॉलवरों को दबोचा

Regional

समूह ग की भर्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के दौरान यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल करने वाले पांच साल्वरों को यूपी एसटीएफ ने दबोचा है। इनके पास से ब्लू ​टूथ डिवाइस समेत अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।

बता दें कि, पीईटी परीक्षा 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर दो-दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन की परीक्षा की पहली पारी में कुल 62 फीसदी अभ्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिससे पूरी निगरानी रखी जा रही है। इस परीक्षा के लिए कुल पांच लाख एक हजार आठ सौ 84 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 3 लाख 11 हजार 866 अभ्यर्थी पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए।

जानकारी के मुताबिक, ब्लू ​टूथ का प्रयोग करने वाले जिन पांच सॉलवरों को यूपी एसएटीफ ने दबोचा है उसमें सुजीत कुमार,पंकज कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार वर्मा, दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल शामिल हैं।

Compiled: up18 News