मथुरा के गोवर्धन में बड़ा हादसा टला, हाईटेंशन लाइन पर लटक गया पैराग्लाइडर, सवार सुरक्षित

स्थानीय समाचार

मथुरा: गोवर्धन में मंगलवार को उड़ान भरता पैरा ग्लाइडर हाइटेंशन लाइन से टकराकर तारों पर लटक गया। आनन फानन में बिजली बंद कराकर जेसीबी मशीन की सहायता से ग्लाइडर उतारा गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्लाइडर सवार सकुशल रहे।

गोवर्धन के बरसाना-डीग बाईपास मार्ग पर कई दिन से पैरा ग्लाइडर उड़ान भर रहा है। यह स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी रहा। मंगलवार को उतरते समय करब (चारा) भरी ट्राली आने से ग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और उसका ऊपर का हिस्सा हाइटेंशन लाइन पर लटक गया। सूचना मिलते ही समीप स्थित बाबूलाल महाविद्यालय के कर्मचारी पहुंचे और बिजली बंद करा दी। इसके बाद जेसीबी मशीन मंगा कर उसकी सहायता से ग्लाइडर और उसके सवार को उतारा गया।

Sdo विद्युत शुभम अग्रवाल ने बताया कि हाइटेंशन लाइन से इस हादसे में हाईटेंशन तार लटक गए थे। तारों को दुरस्त करा दिया गया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.