Agra News: कमला नगर मेन मार्केट में शार्ट सर्किट से मोमोज की दुकान में लगी आग

स्थानीय समाचार

आगरा।कमला नगर बाजार में बुधवार को मोमोज की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें भड़कने पर अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सारा सामान जल गया।

कमला नगर मेन मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने फास्ट फूड के स्टॉल हैं। बुधवार सुबह मार्केट में बनी मोमोज की दुकान में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया गया है। कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें उठने लगी। अफरा तफरी मच गई।

लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर, आग की लपटें बढ़ गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सारा सामाान जल गया है।